तहलका न्यूज,बीकानेर। अगस्त क्रांति जिसे भारत छोडो आन्दोलन के रुप मे भी जाना जाता है जो की 9 अगस्त 1942 को महात्मा गाँधी द्वारा शुरु किया गया था जिसका उद्देश्य ब्रिटिश शासन से भारत को स्वतन्त्रता दिलाना था।इसी उपलक्ष्य मे 10 अगस्त को स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत भारतीय सामान की ज्यादा.-ज्यादा क्रय के आह्वान के निमित स्वदेशी जागरण मंच विरोध प्रदर्शन यात्रा का आयोजन आज स्टेशन रोड (लाल जी होटल के सामने) से बीकानेर से रतन बिहारी पार्क,सट्टा बाजार कोट गेट से निकालेगा।जोधपुर प्रान्त के विचार विभाग प्रमुख अशोक जोशी ने कहा ह्मारा ये विरोध प्रदर्शन अमेरिकी टेरिफ़ के विरोध के साथ ही जनजागरण का अभियान है ह्म फ़िर से गुलाम नही होना चाहते स्वदेशी वस्तुए खरीद और विदेशी उत्पाद के बहिष्कार से ही ह्म आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार कर सकते है।21 अगस्त को आने वाले अमरीकी व्यापार प्रतिनिधिमंडल को ह्म बता देना चाहते है कि भारत अब भी आत्मनिर्भर है और रहेगा।यह नव भारत का निर्माण है यहाँ जन.-जन की चेतना जाग रही है स्वदेशी की आवाज अब नारा नही एक जनक्रांति की चेतना जगा रही है।जिला आयाम प्रमुख श्रीनाथ स्वामी ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच की इस विरोध प्रदर्शन यात्रा को सफ़ल बनाने के लिये कार्यक्रर्ताओ द्वारा व्यापक प्रयास किये गये है रैली यातायात नियमो का पालन करते हुए शान्ति.सौहार्दपूर्ण एव व्यवस्थित ढंग से होगी तथा किसी प्रकार की अव्यवस्था नही होगी ऐसा हमारा विश्वास है।जनसामान्य को स्वदेशी वस्तुओं की सुची भी वितरित की जावेगी।