तहलका न्यूज,बीकानेर।  रंगों के त्यौहार फागोत्सव की उमंग आज देशभर में पूरे शबाब पर रही। कहीं गुलाल उड़ाकर तो कहीं चंग की थाप पर फागोत्सव की मस्ती में आम से खास तक थिरकते दिखे ।श्री डूंगरगढ़ में भी मीडियाकर्मी सुरेश स्वामी की टीम फाग के रंगों में सारोबर नजर आई ।शक्ति पर भक्ति की जीत के इस सौहार्द व भाईचारे के रंगों के इस त्यौहार पर चंग पर भी खूब धमाल मचाया। नरेश पुरोहित,विनोद दुराव ,पंकज स्वामी आदि ने फागोत्सव का संदेश देते हुए पूरे क्षेत्र के वासियों को बधाई देते हुए सभी की सुख-समृद्धि की कामना की ।