तहलका न्यूज,बीकानेर। रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट,देशनोक द्वारा ग्रामीण इलाके के सरकारी विद्यालयों में प्राथमिक कक्षाओं के बालक/बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए गए। देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि ट्रस्ट की सरिता मूंधड़ा द्वारा पीथरासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय प्राथमिक विद्यालय विद्यालय,जयसिंहदेसर मगरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,बंधाला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एंव मुरीदसर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में  भंवरलाल धायल के सहयोग से तथा राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय भीनासर,राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय किसमीदेसर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतस,नागौर में समस्त स्टाफ की उपस्थिति में लगभग 400 विद्यार्थियों को स्वेटर पहनाइ गई।सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं स्वेटर पहनकर अत्यंत खुश हुए।इस नेक कार्य में ड्राइवर राजू लोहार,रेखा राम सहित अनेक जने मौजूद रहे।