तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर भले ही सरकार भ्रष्टाचार पर रोक को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है। लेकिन हकीकत इससे परे है।जहां पक्ष व विपक्ष के विधायकों के रिश्वत लेते विडियो वायरल हो रहे है तो सरकारी कर्मचारी भी भ्रष्टाचार को बढ़ाने में पीछे नहीं है।सोमवार को बीकानेर के टैक्स असिस्टेंट को रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।ये कार्रवाई स्टेट जीएसटी ऑफिस में की गई।बताया जा रहा है कि सेल टैक्स डिपार्टमेंट के टैक्स असिस्टेंट पुरुषोत्तम जोशी ने कोल्डड्रिंक कंपनी के नौ लाख की रिकवरी के सेटलमेंट के लिए 50 हजार रुपए मांगे थे।एसीबी महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव का कहना है कि भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। प्रकरण में आगे की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जाएगी। आरोपी के घर व अन्य ठिकानों की तलाश ली जा रही है।

एसीबी खंगाल रही है बैंक अकाउंट
जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम जोशी को बालाजी कोल्डड्रिंक कंपनी के नौ लाख की रिकवरी का सेटलमेंट करने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है।आरोप है कि टैक्स बचाने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।एसीबी के एडिशनल एसपी आशीष कुमार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।जैसे ही आरोपी टैक्स असिस्टेंट ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि ली,एसीबी टीम ने उसे मौके पर पकड़ लिया।कार्रवाई के दौरान जीएसटी कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।एसीबी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं रिश्वत से जुड़े दस्तावेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।मामले में की जांच जारी है।पिछले कई दिनों से इस विभाग में गड़बड़ी की शिकायत एसीबी को मिल रही थी। इस बीच ये शिकायत मिलते ही एसीबी ने टीम का गठन कर लिया। एसीबी अब कर्मचारी के बैंक खातों की जांच करेगी।

 14 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष ने बताया कि परिवादी ने सप्ताहभर पहले आरोपी के खिलाफ शिकायत की थी। एसीबी ने 14 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान आरोपी ने 50 हजार रुपए की मांग की। एसीबी ने सोमवार को परिवादी को विशेष रसायन लगे 50 हजार रुपए देकर भेजा। परिवादी की ओर से रिश्वत की राशि देते ही एसीबी ने आरोपी को दबोच लिया।फर्म ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी जीएसटी रिकवरी करीब 9 लाख 42 हजार रुपए की निकली है।इसके सेटलमेंट के लिए पुरुषोत्तम जोशी पचास हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।इस शिकायत की पहले वेरिफिकेशन करवाया गया,इसके बाद सोमवार को उसे रुपए लेकर भेजा गया।सेल टैक्स ऑफिस में जैसे ही रुपए दिए,वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी टीम ने आरोपी से मौके पर विशेष रसायन से हाथ धुलवाए, जिससे उसका रंग गुलाबी आ गया। अधिकारियों ने रिश्वत की राशि बरामद कर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं। इसके बाद आरोपी से पूछताछ शुरू की गई। टीम की ओर से रिश्वत से जुड़े दस्तावेजों,फाइलों और अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि मामले में शामिल अन्य पहलुओं का भी खुलासा हो सके।