तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा बीकानेर द्वारा एसीपी नोशनल परिलाभ के लंबित प्रकरणों को लेकर आज कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर के समक्ष एक दिवसीय विशाल धरने का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से सैकड़ो की संख्या में प्रभावित शिक्षकों ने भागीदारी निभाई।जिलाध्यक्ष सुरेंद्र भाटी ने बताया कि संगठन के शिष्टमंडल ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान महेंद्र शर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा श्री गजानंद सेवग से वार्ता कर लंबे समय से लंबित एसीपी नोशनल परिलाभ के प्रकरणों का समाधान निकाल कर आदेश जारी करने के संबंध में विस्तारपूर्वक वार्ता की जिसके परिणाम स्वरूप वार्ता में सहमति बनी की कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारंभिक शिक्षा, बीकानेर में लंबित एसीपी नोशनल परिलाभ के आदेश जारी करने की प्रक्रिया आज ही अविलंब शुरू कर दी जाएगी तथा यदि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या नही आई तो आज ही प्रथम आदेश जारी कर दिया जाएगा एवं कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर में लंबित एसीपी नोशनल परिलाभ प्रकरणों के आदेश जारी करने की प्रक्रिया सोमवार या मंगलवार तक शुरू कर दी जाएगी।जिला मंत्री महेंद्रपाल भंवरिया ने बताया कि आज के विशाल धरने में प्रदेश उपसभाध्यक्ष रेवंत राम गोदारा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, शिक्षक नेता भंवर पोटलिया, ओम सारस्वत, आदूराम मेघवाल, शिव शंकर गोदारा, जयपाल कुकणा,भंवर सांगवा, गणेश चौधरी, रामनिवास गोदारा, देवेंद्र जाखड़, मनीष ठाकुर, महेंद्र पंवार, के. आर. सियाग, अर्जुन कड़वासरा, नाजरा परवीन, हेमेंद्र बाना, जितेंद्र गोदारा, अरूण गोदारा, जगदीश डिडेल, महावीर सिंह, मांगीलाल सुथार, अशरफ अली, रविंद्र बिश्नोई, राजू सोलंकी, गोपी नैन, रूपाराम गोदारा, शहजाद अली, अखाराम चौधरी, शिवरतन चाहर, शिवकुमार सेवग, ओमप्रकाश पोटलियासहित जिले भर से सैंकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भागीदारी निभाई।