

पत्रकार संन्यासी के समान है- स्वामी विमर्शानंदजी महाराज।
तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर के उद्योग संघ के सभागार में बीकानेर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संत विमर्शानंदजी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कार्यकारिणी सहित क्लब के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।अर्जुनराम ने सूचना के प्रसारण में तकनीक द्वारा आई तेज गति को चुनौती व अवसर दोनों ही माना है।उन्होंने कहा कि विज्ञान के इस विकास का सिस्टम व समाज में समावेश हो गया है जिसे रोका नहीं जा सकता। यदि इसे अपनाया नहीं गया तो पिछड़ जाएंगे।उन्होंने इसे खुले मन से स्वीकार करने व इस संबंध में बनाई जाने वाली गाइड लाइन के बारे में सुझाव देने की बात कही।अर्जुनराम ने कहा कि बीकानेर के पत्रकारों द्वारा दिए जाने वाले उपयोगी सुझाव को वे पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे।उन्होंने कहा कि पत्रकार निष्पक्ष व निर्भीकता के साथ सूचनाएं देने के दायित्व का निर्वहन करें।पत्रकार संगठन में मजबूत होकर साथ व सहयोग से आगे बढऩे का प्रयास सभी मिलकर करें। मंत्री ने पत्रकारों को वंदे भारत से बीकानेर से दिल्ली तक कि यात्रा व नए संसद भवन का अवलोकन करवाए जाने की घोषणा की। कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष बिशनाराम सिहाग ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया।उन्होंने कहा कि पत्रकार जब बोलता है तो राज भी डोलता है।समाज में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, पत्रकार जनता की आवाज है।सिहाग ने कहा कि गांव तक मजबूर की आवाज उठाने का काम मीडिया करता है।आज मीडिया से अपेक्षा है की मीडिया पीडि़त की आवाज बने,जन मुद्दे उठाए और निष्पक्षता अपनाए।संत विमार्शानंदजी महाराज ने असत से सत की ओर ले जाने की जिम्मेदारी पत्रकारों की बताई।उन्होंने कहा कि पत्रकार संन्यासी की तरह असंग व निसंग होकर कार्य करें तो समाज का हित होगा।संत ने भटकाव के इस काल में पत्रकार को अपने आप को राम व अर्जुन की कसौटी पर परखते हुए निष्पक्ष पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुदित खजांची ने कहा कि कलम भारत के संविधान के गौरव की रक्षा करती है और प्रेस जिम्मेदारी पूर्ण कार्य करें तभी समाज बेहतर होगा। प्रेस क्लब के महासचिव विशाल स्वामी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। स्वामी ने संगठन को एकजुट होकर पत्रकार हित में कार्य करते हुए बीकानेर में एक मिसाल कायम करने की बात कही।सभी अतिथियों व पदाधिकारियों का साफा,शॉल व फुलमाला से सम्मान किया गया।अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया ने कहा कि खबर व्यक्तिगत नहीं होती ये बात समाज का हर वर्ग समझे।पत्रकार का काम है खबरें करना इसे कोई व्यक्तिगत नहीं लेवें।क्योंकि हर एक खबर किसी के पक्ष में तो किसी के विपक्ष में होती है। मेड़तिया ने कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शपथ दिलवाई।पत्रकार रवि विश्नोई ने कार्यक्रम का संचालन किया।समारोह में प्रकाश पुगलिया,बृजमोहन रामावत,अजीज भुट्टा,दिनेश गुप्ता,शिवकुमार स्वामी,तुलसीराम चौरडिय़ा,शुभकरण पारीक कौशलेष गोस्वामी,जितेन्द्र व्यास, उमाशंकर व्यास,महेश स्वामी,अशोक राजपुरोहित,सुरेंद्र सिंह,रितेश मिश्रा,राजेश छंगाणी,शिव भादाणी,विनोद जोशी,पुखराज शर्मा नोखा,राजेन्द्र स्वामी सहित जिले भर की सभी तहसीलों एवं बीकानेर शहर के पत्रकार मौजूद रहे।
कानून मंत्री ने दिया आश्वासन
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल में बीकानेर प्रेस क्लब को अपना हर संभव सहयोग देने की बात कही। क्लब महासचिव विशाल स्वामी ने बताया कि मेघवाल ने बीकानेर के पत्रकारों को वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाने, नए संसद भवन का अवलोकन करवाने की पहल की एवं क्लब से चयन कर सूची देने को कहा।मेघवाल ने बीकानेर प्रेस क्लब को आवंटित भूमि पर चल रहे स्टे सबंधी कार्य मे एंव प्लाट से वंचित पत्रकारों को प्लाट दिलवाने सबंधी कार्य मे अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट जन रहे मौजूद
क्लब महासचिव विशाल स्वामी ने बताया कि प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में पीआरओ हरिशेकर आचार्य,भाजपा देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया,शहर अध्यक्ष सुमन छाजेड़,ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई,दीपक पारीक,दिलीप पुरी,भंवरलाल जांगीड़, राजेन्द्र भार्गव,कांग्रेस सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष विमल भाटी,कांग्रेस आईटी सेल प्रदेशाध्यक्ष विक्रम स्वामी,सामाजिक कार्यकर्ता प्रिशु स्वामी,विक्रम सिंह कोटडिय़ा,चंद्रशेखर सहित अनेक प्रबुद्धजन शामिल रहें।

