तहलका न्यूज,बीकानेर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से वासंतीय नवरात्र कल से प्रारंभ होंगे। घर-घर और मंदिरों में घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय देवी पूजन-अनुष्ठान, पाठ और मंत्र जाप शुरु होंगे। देवी प्रतिमाओं का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, महाआरती की जाएगी। देवी मंदिरों में अलसुबह से दर्शन-पूजन का सिलसिला प्रारंभ होगा, जो देर रात्रि तक चलेगा। नवरात्र को लेकर मंदिरों को रंगीन रोशनी से सजाए गए है। नवरात्र में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के पहुंचने को मद्देनजर रखते हुए व्यापक व्यवस्थाएं की गई है।घर-घर में स्थापित देवी प्रतिमाओं का तेल, सिंदूर, बर्ग, मालीपाना सहित विविध पूजन सामग्री से पूजन कर नवरात्र पूजन प्रारंभ होगा। नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरु होंगे। बालू मिट्टी में गेंहू बोए जाएंगे। मंदिरों को रंगीन रोशनी, गुब्बारों सहित विविध सजावटी सामान से सजाए गए है।

मंदिर सजे,देर रात तक तैयारियां
नवरात्र को लेकर शहर के देवी मंदिर सज गए है। रंग रोगन के बाद रंगीन रोशनी से सजावट की गई है। कई मंदिरों के अंदर व बाहर फर्रियां लगाई गई है। निज मंदिर सहित मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के पुष्प, सजावटी सामान से सजाया गया है। देवी मंदिरों में पुजारी सहित मंदिर ट्रस्ट, समिति के सदस्य और श्रद्धालु देर रात तक जुटे रहे।

नौ दिनों तक होंगे पूजन-अनुष्ठान
वासंतीय नवरात्र में 9 अप्रेल से 17 अप्रेल तक घरों व मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित भैरूरतन बोहरा के अनुसार घट स्थापना के साथ नवरात्र पूजन-अनुष्ठान प्रारंभ होंगे। देवी उपासक व श्रद्धालु नवरात्र में दुर्गा सप्तशती पाठ, देवी अथर्वशीष पाठ, श्रीसूक्त कनकधारा स्तोत्र पाठ, भागवत देवी पुराण, नवाह्न परायण पाठ और देवी मंत्रों का जाप होगा। पंडित बोहरा के अनुसार चैत्र प्रतिपदा के दिन घट स्थापना के लिए सुबह सूर्योदय से दोपहर 1 बजकर 13 मिनट बजे तक श्रेष्ठ समय रहेगा।

मंदिरों में उमडेंगे श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र में दर्शनार्थी देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे। मां नागणेची मंदिर, वैष्णोधाम मंदिर, विजय भवन देवी मंदिर, सूरसागर के पास देवी मंदिर, जूनागढ़ िस्थत देवी मंदिर, भीनासर क ालीमाता मंदिर, करमीसर रोड मां सच्चियाय मंदिर, नत्थूसर गेट के बाहर राज राजेश्वरी त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर, मां आशापुरा मंदिर, गायत्री भवन, मां उष्ट्रवाहिनी मंदिर, मां लटियाल मंदिर, पवनपुरी गुफा मंदिर, जयपुर रोड दुर्गा मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में दर्शनार्थी दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे। नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।

निकलेगी धर्मयात्रा
हिन्दू जागरण मंच की ओर से 9 अप्रेल को बीकानेर में नव संवत्सर प्रतिपदा पर धर्मयात्रा और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। जूनागढ़ के सामने नवसंवत्सर की संध्या पर मां भारती की महाआरती की जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मंच के प्रांतीय सलाहाकार समिति के सदस्य एडवोकेट शैलेश गुप्ता ने बताया कि यात्रा को लेकर लोगों में उत्‍साह भी चरम पर है। यात्रा एमएम ग्राउंड से शुरू होकर नत्थूसर गेट, बारहगुवाड़,मोहता चौक,तेलीवाड़ा, कोटगेट, केईएम रोड होती हुई जूनागढ़ किले के सामने पहुंचेगी। यहां संतों के प्रवचन होंगे और मां भारती की महाआरती का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार धर्मयात्रा से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।गुप्ता ने बताया कि पुलिस की ओर से मॉडिफाइड डीजे पर रोक है, मोटरयान एक्ट की पालना पूरी तरह से की जाएगी। वाहनों में स्पीकर बजाने के लिए पुलिस प्रशासन ने सहमति दे रखी हैं। हिन्दू जागरण मंच के राजेन्द्र किराडू,महानगर सयोजक कैलाश भार्गव व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रहे, इसके बंदोबस्त किए जा रहे है। इस बार धर्मयात्रा में नवाचार करते हुए देवी–देवताओं की सचेतन झांकियों को शामिल किया जा रहा है।

11 हजार दीपों से झिलमिलाया सूरसागर
हिन्दु नववर्ष व चैत्र नवरात्रा की पूर्व संध्या पर बीकानेर में उत्सव सा माहौल रहा। जिसके चलते जहां सोनगिरी कुंआ पर सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ की चौपाइयां गूंजी। तो जूनागढ़ के सामने स्थित रियासतकाली सूरसागर तालाब परिसर में 11 हजार दीपकों से दीपदान किया गया। शहरवासियों ने दीपदान किया। इस दौरान तालाब परिसर रंगीन रोशनी और दीपकों की रोशनी से झिलमिलाता रहा। दीपकों की रोशनी तालाब के पानी में दृश्य को नयनाभिराम बनाती रही। इस कार्यक्रम में विधायक सिद्धिकुमारी व ताराचंद सारस्वत भी साक्षी बने। जिन्होंने दीपदान किया।