तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। बंद मकान,दुकान में तो सैंधमारी कर रहे है। तो वहीं आएं दिन वाहनों को भी अपना शिकार बना रहे है। हालात यह है कि बिजली के ट्रांसफार्मर को भी नहीं बक्श रहे है।
शराब के ठेेके को बनाया निशाना
जिले के शेरूणा थाना इलाके में शराब ठेके को निशाना बनाया है जहां चोर देर रात के समय में शराब के ठेके में घुसे और नकदी चोरी कर ले गए। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो चोर शराब के ठेके का शटर तोड़कर शराब के ठेके में दाखिल होते हैं। और काउंटर में रखे 152010 रूपए चोरी कर ले गए । चोरी की इस घटना की सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से चोरी में शामिल हरियाणा निवासी संदीप बावरी को दबोचा है। जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी हुई है। पुलिस को अंदेशा जताया है कि गिरफ्तार आरोपी से इलाके में हुई क ई चोरियों के राज खुल सकते हैं।
फैक्ट्री में लगे टांसफार्मर से कॉर्पर चोरी
गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर में स्थित एक फैक्ट्री में चोरों ने 500 केवी के ट्रांसफार्मर को निशाना बना लिया।यहां गंगाशहर निवासी रामलाल बोथरा की फैक्ट्री है। अधिक बिजली खपत की वजह से प्राइवेट ट्रांसफॉर्मर लगा रखा है। दो दिन पहले अज्ञात चोरों इस ट्रांसफॉर्मर से कॉपर व तेल चुरा लिया। बोथरा के अनुसार ट्रांसफार्मर में करीब 300 किलो कॉपर होता है। वहीं तेल भी 300 से 400 लीटर होता है। घटना रात्रि की होने की वजह से सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद नहीं हुई। घटना को लेकर गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।