तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के दो अलग अलग थानों में चोरों ने धमाल मचाते हुए लाखों रूपये के माल पर हाथ साफ किया है। नयाशहर थाना इलाके के रामपुरा क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में आज रामपुरा बस्ती गली नम्बर एक निवासी किसनाराम नायक ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया है कि सभी सदस्य सामाजिक कार्य से बीकानेर से बाहर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने उनके घर के ताले तोडकऱ करीब पांच ग्राम सोने के मुरत,सोने के टोप्स,खेत के कागजात,सोने के कान के दो जोड़ी लौंग और 40 हजार नकद रुपए चुराकर ले गए। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज जांच सहायक उपनिरीक्षक फुसाराम को सौंपी है। वहीं बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वैलरी शॉप के लॉकर तोड़कर अज्ञात चोर यहां से लाखों का सामान समेट ले गये। दिलचस्प बात ये है कि इतना माल होने के बावजूद ज्वैलरी शॉप में सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटैज खंगालने में जुटी है।पुलिस के मुताबिक कानासर गांव में जय मां करणी ज्वैलर्स दुकान में चोरी हुई है। मौके पर गाड़ी के टायरों के निशां भी मिले बताये जा रहे है। सवेरे दुकान का शटर खुला देख ग्रामीणों ने इसकी इत्तिला दुकान मालिक विकास सोनी को दी। सूचना मिलने पर विकास मौके पर पहुंचा। जहां सोने-चांंदी के जेवर रखने वाला लॉकर नदारद मिला। बताया जा रहा है कि उसमें 18-19 लाख रुपये का माल तथा कुछ नगदी भी थी।