तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में तीन साल पहले युवक पर हमला करने के आरोपी को सात साल की कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में दो युवक नामजद रहे। जिसमें से एक की मौत हो गई। जिसके चलते एक युवक को यह सजा सुनाई गई है। मामला नवम्बर 2021 का है।
.सिगरेट लेने की बात पर हुआ था विवाद
कोटगेट थाने में 12 नवम्बर 21 को बाला नामक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया कि उसका बेटा राजू उर्फ मोहम्मद असलम जेल सर्किल पर चाय की दुकान करता है। उसके यहां अरुण सिंह राजपूत और मोनू उर्फ सेफ अली सिगरेट लेने आए थे। सिगरेट के रुपए नहीं दिए। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इतनी पिटाई कर दी कि शरीर के नाजुक अंगों पर चोट आई। जीवन के लिए संघर्ष करना पड़ा। इस मामले में पुलिस ने अदालत में चालान पेश कर दिया। इस बीच सात दिसम्बर 23 को मोनू की मौत हो गई। ऐसे में अदालत में अरुण सिंह के खिलाफ ही केस चला। उसे 7 साल की सजा दी गई है।अदालत ने उसे कई मामलों में दोषी मानते हुए अधिकतम 7 साल कारावास की सजा सुनाई है। सभी सजाओं को साथ में काटते हुए उसे सात साल कारावास दिया गया है। इस मामले में अलग-अलग धाराओं के साथ अरुण सिंह पर अर्थदंड भी लगाया गया है।