



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरनसर थाना इलाके में एक शराब ठेके से चालीस हजार रुपए की लूट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मई महीने में हुई इस लूट के बाद से पुलिस उसका पीछा कर रही थी। अब उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। शिनाख्त परेड के बाद उसे अदालत में फिर से पेश किया गया। गौरतलब रहे कि 19 मई की रात जाखडवाला शराब ठेके में तीन चार अज्ञात लुटेरे शराब ठेके से 40 हजार 500 रुपये की लूट कर ले गये। इस घटना पर लूणकरनसर पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की। आरोपी की पहचान शाहनवाज उर्फ नवाजा पुत्र मोहम्मद रमजान के रूप में हुई। शाहनवाज चक 2 आर.आर.डब्लू नवां थाना हनुमानगढ जक्शन का रहने वाला है। करीब दो महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हनुमानगढ़ जेल से उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार शाहनवाज अव्वल दर्जे का बदमाश चोरव लुटेरा है।छतरगढ़ व पूगल में पेट्रोल पम्प व घर में हुई लूट की घटना में भी वो शामिल रहा है। इन दो मामलों में भी बाद में उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। उसे पकडऩे वाली पुलिस टीम में एएसआई सुरेश सिंह,कांस्टेबल वीरेंद्र कालेर,गोपीचंद और राजूराम शामिल रहे हैं।