





तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक चिकित्सक को धमकी देकर लाखों रूपये की रंगदारी करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी विष्णु साध को राउंडअप किया है। आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। यह कार्रवाई नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया के नेतृत्व में हुई। गौरतलब रहे कि 25 जुलाई को बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.श्याम अग्रवाल को तीन चार युवकों द्वारा धमकी देकर 25 लाख रूपये एक मुश्त व एक लाख रूपये प्रतिमाह सुरक्षा राशि के रूप में देने की मांग की थी। इस पर डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए नयाशहर थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। इस मामले में पूर्व में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार भी किया था। लेकिन मुख्य आरोपी फरार चल रहा था। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने टीम के साथ सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को दबोच लिया। ऐसे में अब मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिये है।