



तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर नशा मुक्ति के खिलाफ सरकार व अन्य स्वयंसेवी संस्थाएं अभियान चला रही है। वहीं दूसरी ओर नशे के चलते आएं दिन युवा अपनी जिन्दगियों लील रहे है। शहर के कोटगेट क्षेत्र में एक शव मिला है। मृतक की पहचान खान कॉलोनी के फाटक के पास मिले मृतक की पहचान हिरणबाजों की मस्जिद के पास,फड़बाजार निवासी 40 वर्षीय मुस्तफा उर्फ मुस्सा पुत्र सलीम मुसलमान के रूप में हुई है। कोटगेट पुलिस के अनुसार मुस्तफा इंडेन कंपनी में सिलेंडर सप्लाई का कार्य करता था। प्रथमदृष्टया मामला नशे की ओवरडोज का माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस पूछताछ में आस-पड़ोस के लोगों ने नशा लेने की बात कही है,वहीं मृतक के परिजनों ने नशा लेने की बात से इ ंकार किया है। बताया जा रहा है कि वह नशे के इंजेक्शन लेता था। जांच में पूरा सच सामने आ पाएगा।