तहलका न्यूज़,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित रेलवे वॉशिंग लाइन, श्मशान भूमि खान कॉलोनी के पास शुक्रवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।घटना की जानकारी मिलते ही कोटगेट थाना पुलिस, हेतराम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। शव को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरी मुआयना कराने के बाद उसे मोर्चरी में रखवाया गया है।पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आगे की कार्रवाई जारी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।