तहलका न्यूज,बीकानेर।देशनोक में श्री करणी कथा का शतक महोत्सव 16 से 24 दिसंबर तक होगा।जिसके पोस्टर का विमोचन शिवबाड़ी मन्दिर परिसर में अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज के कर कमलों से किया गया।इस दौरान कथा वाचक महंत डॉ.करणी प्रताप सिंह,युनुस खान,राजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।पत्रकारों को जानकारी देते हुए कथा वाचक डॉ करणी प्रताप सिंह ने बताया कि बीकानेर-देशनोक ही नहीं बल्कि विश्वभर में मां करणी के प्रति आस्था व्याप्त है। भक्तों का कोई संकट हो मां करणी की शरण में आने पर वह दूर हो जाते हैं। जिसको लेकर ही वे करणी मां की कथाएं करते आएं है।अब तक वे देश विदेश में 99 कथाएं कर चुके है। इस दफा मां करणी की 100 वीं कथा का वाचन देशनोक स्थित गौशाला में किया जाएगा। देवी माता के प्रमुख नौ रूपों को समर्पित नौ दिवसीय यह कथा दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक होगी।उन्होंने बताया कि क था के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली जाएगी।कलश यात्रा में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के साथ-साथ संत-महात्माओं का भी सान्निध्य रहेगा। कलश यात्रा के दौरान पुष्प वर्षा भी की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान समस्त गांव की कन्याओं का पूजन किया जाएगा तथा प्रतिदिन लगभग 700 मंत्रों द्वारा यज्ञ में आहुतियां दी जाएगी।साथ ही दुर्गा सप्तशती के पाठ होंगे।निशुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर आयोजन के दौरान जयपुर की एसएमएस हॉस्पिटल से सेवानिवृत्त नेत्र विशेषज्ञ निर्मल मुद्गल की अध्यक्षता में शताक्षी आई हॉस्पिटल की ओर से करणी माता मन्दिर के पुजारी परिवारों के लिए तथा दूसरे दिन देशनोक वासियों के लिए नि:शुल्क नेत्र जांच तथा चश्मा वितरण शिविर लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक दिन देशनोक में निवास करने वाली कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करवाया जाएगा।अनुमान के मुताबिक इस महोत्सव में देशभर से 1500 से अधिक श्रद्धालु देशनोक पहुंच रहे हैं।सोमवार तक विभिन्न धर्मशालाओं में डेढ़ सौ से अधिक कमरे बुक हो चुके हैं।