तहलका न्यूज,बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस समारोह पर अनेक स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्य समारोह डॉ करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। तो अनेक सरकारी विभागों,स्कूलों,कॉलेजों व स्वयंसेवी संस्थानों ने भी हर्षोल्लास के साथ देश की स्वाधीनता का पर्व मनाया। मुख्यमंत्री पुनर्वास गृह बीकानेर में शान से तिरंगा फहराया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुर्नवास गृह में आवास रत महिलाओं व प्रशिक्षण ले रही लड़कियों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। संस्था सचिव दिनेश कुमार पांडेय संचालिका श्रीमती इंदु पांडेय,जितेंद्र कुमावत,जसविंदर कौर,रानी,शीतल,अनिमा पिंकी,पूजा,नीतू सुमन आदि ने प्रस्तुति दी।