



तहलका न्यूज,बीकानेर। एक ओर तो सरकार एक पेड़ लगाने की अपील आमजन से कर रही है। वहीं दूसरी ओर सोलर कंपनियों द्वारा काटी जा रही खेजडिय़ों को लेकर गंभीर नहीं है। परिणाम स्वरूप बीकानेर कचहरी परिसर पर पर्यावरण प्रेमी पर्यावरण संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे है। समिति की ओर से आज 37वां दिन भी धरना जारी रहा।धरने पर आये सहकारिता प्रकोष्ठ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि खेजड़ी बचाने का मतलब है सभी जीव जन्तुओं का जीवन बचाना है जिसमें मनुष्य भी शामिल है जो अपनी बुद्धि व विवेक से इस पर्यावरणीय वृक्ष को बचा सकता है।धरना संयोजक रामगोपाल बिशनोई ने बताया कि आज धरने का शिवदान मेघवाल, हरिराम खीचड़,मोखराम धायल,बनवारी लाल पूनियाबनवारी लाल धारणिया,धर्मपाल सियाग,रामसिंह राहड़,हुसैन हिन्दुस्तानी,मूलचन्द जहांगीर,मोहरसिंह पचार,रेवन्तराम,कॉमरेड मूलचन्द खत्री,सुशील भादू रोटू,राजेश खीचड़ उडसर, महेन्द्र भादू व रामप्रताप वर्मा आदि ने समर्थन किया।