



तहलका न्यूज,बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स के तत्वावधान में आयोजित सुथार समाज की प्रतिभाओं का राज्य स्तरीय कैरियर काउंसलिंग एवं सम्मान समारोह सूरदासाणी बगेची में आयोजित किया गया। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत अंक हासिल करने,नीट परीक्षा में चयनित होने तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में समाज का नाम रोशन करने वाले करीब 450 जनों का सम्मान किया गया। नरसी ग्रुप मुंबई के सहयोग से आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति नरसी कुलरिया ने कहा समाज की प्रतिभा प्रोत्साहित हो यही प्रयास है। ऐसी प्रतिभाओं के योगदान से ही प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना साकार होगा। आगे भी नरसी ग्रुप इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। उन्होंने कहा सुथार समाज फर्ऩीचर इंडस्ट्री का गुरु माना जाता है,लेकिन कुछ चुनौतियां पिछले सालों में आई थी पर अब युवा आगे बढ़ रहे। हमारा समाज पैसे वाला नहीं है पर हुनरमंद है अब आगे बढ़ रहा है हमारी कंपनी भी इन्ही की वजह से है हम सबको मिलकर सशक्त भारत में योगदान देना है। गंगाशहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार ने समाज मे छुपी हुनरमंद प्रतिभाओं को आगे लाने व स्किल इंडिया में समाज की पहचान बनाने का आह्वान किया। साथ ही बालिकाओं को पढ़ाने की बात कही। ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ जयकिशन सुथार ने कहा कि प्रतिभाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। लेकिन प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सफलता दिलवाने के लिए अभी भी बहुत किया जाना बाकी है। सिंथेसिस निदेशक जेठमल सुथार ने कहा कि श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स ऐसे आयोजन के जरिये अपने मिशन में आगे बढ़ रहा है। समारोह में सीजीएसटी हनुमान सुथार,राजकीय कन्या कॉलेज की प्राचार्य मंजू सुथार,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ सुथार,उमा सुथार,संगठन अध्यक्ष भोमराज सुथार,राजेश सुथार,झंवरलाल सुथार,डी पी सुथार ने भी विचार रखे। इस दौरान होनहार प्रतिभाओं की ओर से कैरियर को लेकर विशेषज्ञों की ओर से पूछे गये प्रश्नों की जिज्ञासाओं को शांत किया।