

तहलका न्यूज,बीकानेर।अब गंभीर बीमारी या दुर्घटना से घायल रोगियों के इलाज के लिये ट्रोमा सेन्टर की राह आसान हो गई है। ढोला मारू के सामने से सीधी सड़क ट्रोमा सेन्टर के लिये जल्द ही शुरू हो जाएगी। जिसका निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया है। इसके बनने से ढोला मारू से ही अब सीधा ट्रोमा सेन्टर पहुंचा जा सकेगा। पिछले कई दिनों से इसकी साफ सफाई का कार्य शुरू हुआ था। जिसके उपरान्त शुक्रवार को सड़क की प्रथम लेर का निर्माण शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिनों में यह बनकर तैयार हो जाएगी।
पूर्व में इसको लेकर हुआ था संघर्ष
पता चला है कि लंबे समय से यह मार्ग बंद पड़ा था। जिसको लेकर पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने खूब संघर्ष किया। इस संघर्ष के परिणाम स्वरूप तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने मौका मुआयना कर। इस मार्ग को ट्रोमा सेन्टर तक जल्द पहुंचने की आवश्यकता जताते हुए बंद पड़े मार्ग को तत्काल शुरू करने के दिशा निर्देश दिए थे। किन्तु राजनीतिक दाव पेचों के बीच इसका कार्य शुरू नहीं हो पाया था। पूर्व पार्षद ने इसको लेकर अपने प्रयास शुरू रखे और संबंधित अधिकारियों से बातचीत भी की थी। विगत दिनों एक बार फिर इसका मौका मुआयना हुआ और इसके निर्माण की स्वीकृति जारी हुई। इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने पर पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने फोन कर नीरज के पवन का आभार जताया।

