तहलका न्यूज,बीकानेर।सड़क सुरक्षा माह जनवरी के अंतर्गत आज हल्दीराम पियाऊ के पास विशेष सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित किया गया।अभियान का आयोजन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पंड्या,जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी,जय नारायण पुनिया एवं ट्रैफिक सर्किल इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण के सहयोग से किया गया।अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को मौके पर हेलमेट पहनाए गए,जबकि हेलमेट पहनकर यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को उपस्थित अधिकारियों द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य आमजन में हेलमेट के महत्व को लेकर सकारात्मक संदेश देना तथा सुरक्षित वाहन संचालन के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।इस अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति सदस्य राजेश मुन्झाल एवं परिवहन निरीक्षक करनाराम चौधरी उपस्थित रहे।समाज सेविका राजकुमारी,सहायक प्रोग्रामर ज्योति स्वामी तथा दशहरा समिति के सदस्य सुनीत झांब भी मौजूद रहे।अभियान की सफलता में समस्त आरटीओ स्टाफ की सक्रिय भूमिका के साथ-साथ यातायात पुलिस की भी सराहनीय एवं सक्रिय भूमिका रही, जिनके समन्वय से अभियान को प्रभावी ढंग से संपन्न किया गया।अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा रथ से ऑडियो संदेशों के माध्यम से राहगीरों को यातायात नियमों की पालना का संदेश दिया गया।वहीं के.के.आहूजा ने यमराज के गेटअप में अनूठे एवं प्रभावी अंदाज़ में जागरूकता फैलाई।यमराज के वेश में उन्होंने बिना हेलमेट चल रहे वाहन चालकों को रोककर ‘यमदूत दर्शन’ का प्रतीकात्मक संदेश दिया और समझाया कि हेलमेट नहीं पहनने की स्थिति में दुर्घटना जानलेवा हो सकती है।इसी क्रम में आरटीओ अनिल पंड्या द्वारा ‘सड़क सुरक्षा मित्र’ भी बनाए गए,ताकि आमजन स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित कर सकें। इस अभिनव प्रयास को राहगीरों ने खूब सराहा।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने तथा फोर-व्हीलर में सीट बेल्ट लगाने का संकल्प लिया।अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे गति सीमा का पालन करें और यातायात नियमों की पालना कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत ऐसे जागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।