



तहलका न्यूज,बीकानेर। भाजपा नेता डॉ.सुरेंद्र सिंह शेखावत के सुपुत्र आदित्य शेखावत का चयन देश के टॉप फाइव प्रतिष्ठित स्कूल-सिंधिया स्कूल,ग्वालियर(मध्य प्रदेश) में हुआ है।आदित्य वर्तमान में बीकानेर के फ्लोरिस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहा है ।आदित्य की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि आदित्य सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा हैं ।आदित्य शेखावत 10 मीटर राइफल और पिस्टल की राज्यस्तरीय एवं प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं।गौरतलब है कि सिंधिया स्कूल ने कई प्रसिद्ध हस्तियों को शिक्षा दी है, जिनमें जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी,पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह,फिल्म अभिनेता सलमान खान और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप जैसे नाम शामिल हैं।आदित्य सिंह शेखावत के सिंधिया स्कूल ( ग्वालियर ) मध्यप्रदेश में चयन होने पर उनके शिक्षक और ईस्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी