




तहलका न्यूज,बीकानेर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत मंगलवार को दिवंगत कांग्रेस नेता गुलाब गहलोत के निवास पर पहुंचे। उन्होंने स्व.गुलाब गहलोत के परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर गुलाब गहलोत के पुत्र योगेश गहलोत व परिवार के अन्य सदस्यों ने गहलोत का आभार जताया और कहा कि एक सच्चे जननेता की पहचान यही है कि वह अपने कार्यकर्ताओं के परिवार को भी कभी अकेला नहीं छोड़ता।”अशोक गहलोत ने इस दौरान स्व.गुलाब गहलोत से जुड़ी कुछ पुरानी स्मृतियां और संघर्ष के किस्से साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि गुलाब गहलोत समर्पित कार्यकर्ता थे,जिनका कांग्रेस पार्टी के प्रति अनुशासन और सेवा की भावना प्रेरणास्पद थी।गहलोत के साथ इस दौरान भंवर सिंह भाटी,बीड़ी कल्ला,यशपाल गहलोत,बिशनाराम सियाग,कमल कल्ला,डॉ.राजेंद्र मुंड,शब्बीर अहमद,सुमित कोचर सहित अनेक कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।परिवार ने भी नेताओं की इस उपस्थिति को भावनात्मक संबल बताया और कहा कि गुलाब गहलोत के योगदान को यूं स्मरण किया जाना परिवार के लिए गर्व की बात है।