तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में सीवरेज चॉक की समस्या आमजन के लिये जी का जंजाल बनती जा रही है। जिसके चलते न केवल राहगीर बल्कि कॉलोनियों व मोहल्लों में रहने वाले लोग भी परेशान है। इसकी शिकायतें निगम अधिकारियों को करने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए है। बिगड़ते सीवरेज सिस्टम से आहत लोग अब आन्दोलन करने के मूड में है। इससे परेशान सादुलगंज क्षेत्र के निवासियों ने पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में शुक्रवार को आयुक्त का घेराव करने का फैसला किया है। विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम फेल हो चुका है। सीवरेज चॉक होने के कारण इस रिहायशी पॉश कॉलोनी के हालात बद से बदतर होते जा रहे है। रही सही कसर सीवरेज कंपनी पूरी कर रही है। सीवरेज कंपनी की ओर से तय समय पर काम पूरा नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से सड़के गढ्ढ़ों में तब्दील हो गई है। मंजर यह है कि टूटी सड़कों के कारण आएं दिन वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे है। विश्नोई ने चेतावनी दी है कि अगर निगम के अधिकारी दो दिनों में चॉक सीवरेज की सफाई और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो कॉलोनियोंवासी निगम आयुक्त का घेराव करेंगे।

आखिर कैसे सुधरी निगम की स्वच्छता रैकिंग
विश्नोई ने आश्चर्य जताया कि निगम ने स्वच्छता रैकिंग में प्रदेश भर में पहले से बेहतर स्थान अर्जित किया है। लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था इस बात की ओर इशारा कर रही है कि निगम स्वच्छता पर कितना ध्यान दे रहा है। पॉश कॉलोनियों सहित शहर के अनेक मुख्य मार्ग व वार्डों के हालात भी बुरे है। जहां सीवरेज का पानी सड़कों पर आ रहा है। नालों की सफाई के अभाव में सड़कें गंदले पानी से लबालब हो जाती है। बरसाती सीजन में तो हाल इससे भी बुरा हो जाता है।