तहलका न्यूज,बीकानेर। पुलिस थाना साईबर द्वारा साईबर ठगी के खिलाफ एक ओर बड़ी कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी गिरोह के सरगना को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में रोहतक हरियाणा में भी प्रकरण दर्ज है। थानाधिकारी रमेश सर्वटा के अनुसार पकड़ा गया आरोपी खतूरिया कॉलोनी निवासी सूर्य प्रकाश सोनी है। जो अपने गिरोह के साथ भोले भाले लोगों को अपना टारगेट बनाता है तथा उन व्यक्तियों को अपने जाल में फसाने,दोस्ती कर उनसे बैंक विवरण प्राप्त कर उनके बैंक खातों में देश के विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ की गई ठगी की राशि डालकर उक्त राशि भोले भाले लोगों को शेयर बाजार का रूपया बताकर बैंको से राशि निकाल लेता है। धोखाधड़ी पूर्वक उसने 50 लाख रूपये ठगने की शिकायतें सामने आई है। उसको पकडऩे वाली टीम में कानि रामधन,सुभाष,श्रीराम शामिल है।