तहलका न्यूज,बीकानेर।महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन बड़े जोश और उत्साह के साथ किया गया।12 जनवरी को कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की सहायक निदेशक सुश्री मोनिका गोदारा तथा मुख्य अतिथि विभाग से अधीक्षक पद से सेवानिवृत सत्यनारायण सुथार ने किया।इस पूरे सप्ताह में छात्राओं ने अपने व्यवसाय के अनुसार मॉडल,चार्ट और प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रही छात्राओं के नाम घोषित किए गए।इस सप्ताह के दौरान अजय पब्लिक स्कूल एवं सेठ भैरूदान करनाणी सहित विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने संस्थान का भ्रमण किया और व्यवसाय सेंविंग टेक्नोलॉजी,कोस्मेटोलॉजी,कोपा तथा स्टेनो हिंदी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की।कार्यक्रम का समापन संस्थान के कनिष्ठ अनुदेशक भरत लाल कोली ने स्वामी विवेकानंद जी के कथन “उठो,जागो और तब तक मत रुको,जब तक तुम्हे अपनी मंजिल प्राप्त न हो”को समझाते हुए उनमें सकारात्मक विचारधारा रखने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अतिथि अनुदेशकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।