तहलका न्यूज, बीकानेर ।बिजली कंपनी के संविदा कर्मी तेजू की मौत को लेकर मामला अब गरमा गया है। इसको लेकर जहां पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने प्रदर्शन का ऐलान किया है।तो निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई ने भी समझौते के दौरान तेजू को उचित मुआवजा व मान सम्मान न मिलने की स्थिति में 2 अक्टूबर को बीकानेर बंद का ऐलान कर दिया है। बिश्नोई ने कहा कि तेजू को अनेक जनों की ओर से आर्थिक सहयोग किया जा रहा है।लेकिन बिजली कंपनी के अड़ियल रवैये के कारण विरोध प्रदर्शन की स्थिति आ गई है अगर कंपनी ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो वह जन सहयोग से बीकानेर बंद का करेंगे।
पिछले दो दिनों से लोग उतरे हैं सड़कों पर
बिजली कंपनी के कार्मिकों की हठधर्मिता के कारण पिछले दो दिनों से लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं जानकारी मिली है कि कंपनी के कार्मिकों ने हड़ताल कर रखी है। इस वजह से बाधित विद्युत आपूर्ति को भी सुचारु नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर जिला कलेक्टर तक को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।