तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर से अजमेर दरगाह की जियारत करने के लिये 226 पैदल यात्रियों का संघ आज रवाना हुआ। पठानों के मोहल्ले से कोटगेट स्थित हाजी बलवान शाह की दरगाह तक पहुंचे इस दल ने सदर ने रवाना किया। यह दल बीकानेर से नोखा,नागौर होते हुए अजमेर पहुंचेगा।सभी जायरिनों को माला पहनाकर रवाना किया गया।