तहलका न्यूज,बीकानेर। इंजीनियर बता कर डॉक्टर युवती से शादी कर लाखों के गहने व नकदी हड़पने के मामले में आज बीछवाल थाना पुलिस ने चालान पेश किया। सक्षम न्यायालय ने युवक अभिषेक आर्य और उसके पिता आनंद आर्य को दो घंटे न्यायालय परिसर स्थित बैरक में डाल दिया। बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया। मामले की पैरवी करते हुए एडवोकेट सुनीता दीक्षित व विजय दीक्षित ने परिवादी की ओर से तथ्य प्रस्तुत किये। जयपुर के एक युवक ने इंजीनियरिंग की फर्जी डिग्री दिखाकर खुद को मल्टीनेशनल कम्पनी में नौकरी करना बताया और बीकानेर में रहने वाले सेना के सेवानिवृत अधिकारी की बेटी से शादी कर ली। युवती पेशे से डॉक्टर है। शादी में लाखों रुपए का खर्च,गहने और सामान देने के बाद इस परिवार को धोखाधड़ी का शिकार होने का पता चला। ऐसे में बीछवाल थाना में आरोपी युवक और उसके सहयोगियों के खिलाफ धारा 420, 406, 416, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। जिसका आज चालान पेश किया।
यह है मामला
करणीनगर लालगढ़ निवासी परिवादियां अंकिता पुत्री टीकमचंद सिसोदिया ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी अभिषेक आर्य पुत्र आनंद आर्य निवासी मालवीय नगर जयपुर के साथ 15 मार्च 2021 को शादी हुई। विवाह से पूर्व सोशल मीडिया पर बने रिश्ता कराने वाले ग्रुप में आरोपी का बायोडाटा देखकर मोबाइल से सम्पर्क किया। इसमें आरोपी ने खुद को मल्टीनेशनल कम्पनी में लाखों रुपए के पैकेज पर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर की नौकरी करने की जानकारी दी।साथ ही एक फर्जी लिंक्डइन प्रोफाइल का हवाला देकर उन्हें झांसे में ले लिया। आरोपियों अभिषेक आर्य,उसके पिता आनंद आर्य,मां गायत्री आर्य तथा अंकिता जेदिया व गरिमा नारवाल ने कपटपूर्वक रिश्ता कराया। अंकिता ने बताया कि आरोपियों की मांग पर उसके पिता ने सेना की नौकरी से सेवानिवृत होने पर मिले पैसों से बीकानेर में अलीशान शादी समारोह आयोजित किया।शादी में गहने और नकदी के साथ कीमती सामान भी दिया। बाद में दहेज के लिए परेशान करने पर अंकिता ने पीहर आकर 10 अगस्त को दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवा दिया। इसे लेकर पंचायत होने पर अंकिता के परिवार को पता चला कि आरोपी परिवार ने फर्जी इंजीनियर बताकर और कूटरचित दस्तावेज से झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की है। इस पर अलग से धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है।