




तहलका न्यूज,बीकानेर।रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट देशनोक द्वारा चलाया गया चार दिवसीय निःशुल्क बैग वितरण अभियान गुरुवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अंतिम दिन का आयोजन नगर के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय दुगड़ और राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में किया गया।इस पुनीत कार्य का संचालन ट्रस्ट की प्रतिनिधि श्रीमती सरिता मूंधड़ा के मार्गदर्शन में किया गया। वितरण कार्य में ट्रस्ट के कर्मठ सहयोगी ड्राइवर कम हेल्पर पवन शर्मा,राजू लोहार एवं ऋखचंद मेघवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महात्मा गांधी विद्यालय,दुगड़
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक चौधरी, विद्यालय स्टाफ एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों में नए बैग मिलने की खुशी देखते ही बनती थी। स्कूल प्रांगण में शिक्षा के प्रति जागरूकता और सहयोग का माहौल देखने को मिला।प्रधानाध्यापक चौधरी ने कहा “यह पहल न केवल विद्यार्थियों को सामग्री प्रदान कर रही है, बल्कि उनके मन में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह भी भर रही है।”
राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय
यहाँ कार्यक्रम में विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण दान ने शिरकत की। विद्यालय प्रधानाचार्य रामनिरंजन शर्मा व स्टाफ ने भी विद्यार्थियों के बीच बैग वितरित किए।लक्ष्मण दान ने अपने उद्बोधन में कहा –”समाज की सच्ची सेवा वहीं है जहाँ भविष्य की नींव को मजबूती मिलती है। बच्चों को संसाधन देना, राष्ट्र को सशक्त बनाना है।”
सामाजिक सहयोग की मिसाल
ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल शिक्षा में सहयोग का उदाहरण बना, बल्कि समाजसेवा की भावना को भी सशक्त किया। श्रीमती सरिता मूंधड़ा ने कहा “हर बच्चा महत्वपूर्ण है। यदि हम एक भी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान ला सकें, तो यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”