तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में बंद मकान में चोरों ने सैंधमारी करते हुए लाखों रूपये के आभूषण पार किये है। जानकारी मिली है कि कोचरों की पिछली गुवाड़ इलाके में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने नवरतन कोचर के बंद मकान को निशाना बनाते हुए वहां से लगभग पांच किलो चांदी और एक सोने का पैंडल चुरा लिया। वर्तमान में कोचर सूरत में कपड़े का व्यवसाय करते है।मकान में उस समय कोई भी मौजूद नहीं था और तीन दिन पहले ही मकान का पुनर्निर्माण कार्य समाप्त हुआ था। इसी खालीपन का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। चोरी के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू क र दी है।

लगातार बढ़ रही है चोरियां,गश्त पर सवालिया निशान
बताया जा रहा है कि जिले में आएं दिन चोरियां हो रही है। रात के अंधेरे के साथ दिनदहाड़े भी अज्ञात चोरी बेधड़क चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। जिसके चलते अब गश्त पर सवालिया निशान उठने लगे है। लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि हर रोज चोरियां हो रही है। लेकिन पुलिस इसको लेकर गंभीर नजर नहीं आ रही है।