तहलका न्यूज,बीकानेर। 22 से 28 फरवरी को बीकानेर में होने वाले सात दिवसीय धार्मिक आयोजनों के सफल संचालन के लिये सनातन धर्म रक्षा समिति की बैठक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार पूज्य दीदी मां साध्वी ऋ तंभरा की मधुर वाणी सेश्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 22 से 28 फरवरी को किया जाएगा। इस 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के साथ 51 कुण्डीय श्रीजंगलेश्वर विश्वशांति महायज्ञ,आदिशंकर गौ निवास गौशाला का उद्घाटन,जगद्गुरु शंक राचार्य का आगमन जैसे अनेक धार्मिक कार्यक्रम भी होंगे। कार्यक्रम को लेकर 1 नवंबर को सुबह 11 बजे मोहता भवन में मुख्य कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। राजपुरोहित ने बताया 22 से 28 फरवरी को होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम में दक्षिण श्रृंगेरी शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी विधुर शेखर भारती महाराज और गोर्वधनपीठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज एक साथ बीकानेर आयेंगे। इस दौरान चरण पादुका पूजन धर्म सभा और दिक्षा समारोह का आयोजन भी किया जायेगा। कार्यक्रम का निमंत्रण अलग-अलग टीम बनाकर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 51 हजार अक्षय कलश वितरण कर दिया जायेगा। 21 फरवरी को पूज्य दीदी मां साध्वी ऋ तंभरा का बीकानेर आगमन शाम 4 बजे होगा। कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकेलेगी। इस कलश यात्रा में मुम्बई से 21 महिला और पुरुष की वागडे ढोल ताशा टीम और उज्जैन की महाकाल डमरू टीम अपनी प्रस्तुति देगी। बैठक में प्रहलाद सिंह मार्शल,एडवोकेट बजरंग छींपा,विवेक शर्मा,अभिषेक पंवार,नंदलाल भादाणी,विमल तेजी,शिवलाल मेघवाल,भुवनेश नागल, योगेश पुरोहित,भागीरथ मल सहित काफी लोग उपस्थित थे।

इनके आने की संभावना,दिया निमंत्रण
राजपुरोहित ने बताया कि सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ,संघ प्रमुख मोहन भागवत,अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज,जालोर खेतेश्वर आश्रम से संत भोमाराम महाराज,बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित अनेक गणमान्य नागरिक,संत महात्मा,मंडलेश्वर,महामंडलेश्वर,भामाशाह समाजसेवी बीकानेर आयेंगे। समिति की ओर से इनको निमंत्रण दिया गया है। सनातन धर्म रक्षा समिति द्वारा करीब 5 भवन 3 होटल धर्मशाला बुकिंग की गई है। जिसमें बीकानेर बाहर से आने वाले करीब 4 से 5 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है।

सजाएं जाएंगे मुख्य चौराहे
कार्यक्रम को लेकर समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीकानेर के मुख्य मार्गों और चौराहे समिति द्वारा सजायें जायेंगे। जिसे लेकर भी अलग-अलग टीम बनाकर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसको लेकर स्वागत समिति बनाई जाएगी। जिसके अध्यक्ष की घोषणा दस नवम्बर तक होगी।