तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस टीम ने मारपीट व घर में चोरी करने वाले किशोर को निरूद्ध किया है।पुलिस ने पकड़े गये नाबालिग से चोरी का सामान जेवरात,नकदी भी बरामद कर लिया है।थानाधिकारी विजेन्द्र सीला की अगुवाई के नेतृत्व में गठित टीम ने वृद्ध महिला के साथ मारपीट के मामले का पटाक्षेप कर लिया है।यह मारपीट व चोरी 7 नवम्बर को हुई थी।बताया जा रहा है कि बजरंग धोरे के सामने अकेली घर में रहने वाली वृद्ध महिला गीता रानी छाबड़ा के साथ एक नाबालिग ने रूपये मांगे। रूपये देने से मना करने पर नाबालिग ने महिला से मारपीट कर गले का चैन,कानों में पहने झूमर,नाक का लौंग,पांव में पहनी चांदी की पायजेब,9 चांदी के सिक् के,50 हजार रूपये,मंदिर में रखी दान पात्र के 22500 रूपये,चांदी के गणेश की मूर्ति,एक अंगूठी,एक झूमर चोरी कर ले गया। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक हनुमान सिंह,कानि विजय,मितेन्द्र सिंह,छगनलाल शामिल रहे।

शांति भंग में गिरफ्तार,चोरी वारदातें भी कबूली
वहीं थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है।पकड़े गये आरोपी 28 वर्षीय रामपुरा बस्ती गली ने 2 निवासी फ ारूख शाह ने नापासर थाना क्षेत्र में तार चोरी की वारदातें भी कबूली है।बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी के खिलाफ नयाशहर,जेएनवीसी,जामसर,बीछवाल,सदर,कोटगेट थाने में लूट,मारपीट,आम्र्स एक्ट,एनडीपीस एक्ट के विभिन्न मामले दर्ज है। इसे पकडऩे वाली टीम में थानाधिकारी विजेन्द्र सीला के साथ हैड कानि हीरासिंह,कानि छगनलाल व पंकज शामिल रहे।