तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में अपराध इतना बढ़ गया है कि चोरों को अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा है। जिसके चलते वे दिन दहाडे चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है। पुलिस ने ऐसे ही एक चोर को धर दबोचा है। जिसने नशे की हालत में एक घर में चोरी की। पकड़ा गया चोर प्रताप बस्ती निवासी 22 वर्षीय बुद्धराम उर्फ भोगळिया नायक है। इसने दो दिन पहले केजी कॉम्प्लेक्स क्षेत्र निवासी ऋ षि अग्रवाल के यहां से करीब तीन किलो चांदी का सामान चुरा लिया था।कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि हैड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई मय टीम ने आरोपी को पकड़ा। वह दिनदहाड़े अग्रवाल के घर में घुसा और बोरी में सामान भरकर ले गया। लौटते वक्त ऑटो किराए पर लिया। इसके बाद बुद्धराम प्रताप बस्ती अपने ननिहाल गया,वहां से नागौर अपने ससुराल भाग गया। आरोपी से 7-8 चांदी की कटोरी,चांदी का कलश, गिलास, आरती सेट व 20-30 सिक्के आदि चुराए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपी का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। वह नशेड़ी है, स्मैक का नशा करता है।टीम में कांस्टेबल संजय व विनीत विश्नोई शामिल थे।