तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में मोबाइल और चैन स्नैचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इस मामले में पुलिस को एक दो सफलता मिलने के बाद भी यह सिलसिला थम नहीं रहा है। लुटरे वारदातों को अंजाम देने में अलग अलग हथकंडे भी अपना रहे है और ऐसी जगहों पर वारदातें करते है। जहां व्यक्ति सोच भी नहीं सकता। अब बदमाश मॉर्निग वॉक,मंदिर जाते समय वारदातें कर रहे है। इसके लिये वाकयदा वे रैकी करते है और फिर मौका पाकर कभी मोबाइल व कभी चैन खींचकर फरार हो जाते है। इस बार अज्ञात चोरों ने दो चिकित्सकों को अपना शिकार बनाया है। इनमें एक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य है और एक पीबीएम के वरिष्ठ सर्जन। जानकारी मिली है कि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ एम एल दावा मॉर्निंग वॉक खत्म कर पवनपुरी में चंपाराम ज्वैलर्स के सामने से रोड क्रॉस कर गली में अपने घर जा रहे थे इस दौरान नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार दो युवक मोबाइल छीन भागे।डा.दवां ने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरह रिपोर्ट लिखवाई। अब तक जो सामने आया है उसके मुताबिक मोबाइल लुटेरे पवनपुरी से आंबेडकर सर्किल, अग्रसेन सर्किल होते हुए सर्वोदय बस्ती की ओर मुड़ते नजर आ रहे हैं। वही मेडिकल कॉलेज से एसएसबी होते हुए शास्त्री नगर वाली रोड पर बढ़ एसपी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य स्किन एंड वीडी के सीनियर प्रोफेसर डा.बंब का भी दो नकाबपोश युवक मोबाइल छीनकर भागे। बताया जा रहा है कि ये दोनों वारदातें पिछले दो दिनों में घटित हुई है। इनमें से एक वारदात तो सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो चुकी है। जिसमें देखने पर ऐसा लगता है कि ये वो ही बदमाश है। जिन्होंने कोटगेट थाना क्षेत्र में एक वृद्वा के गले से चैन छीनी थी।