



तहलका न्यूज,बीकानेर। अपने परिजनों से नाराज होकर लापता हुए एक युवक फिर से अपने परिजनों से मिल गया और सकुशल अपने घर पहुंचा। इसको अपने परिजनों से मिलाने में सावधान संस्थान के दिनेश सिंह भदौरिया के प्रयास रंग लाएं। बताया जा रहा है कि अलवर जिले के श्याम नगर बहरोड रोड निवासी धर्मपाल अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकल गया और भटकता हुए बीकानेर आ पहुंचा। इस दौरान धर्मपाल मटका गली में सावधान टीम के विशाल के पास आया और पांच सौ रूपये मांगने लगा। जिसके बाद विशाल ने दिनेश सिंह भदौरिया को इस युवक के बारे में जानकारी दी। भदौरिया भी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा युवक को 500 रूपये देने की बात कहते हुए भाई के मोबाइल नंबर व घर का पता लिया। जिसके बाद भदौरिया ने उसके भाई के मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा। भाई से संपर्क होने पर पता चला कि धर्मपाल नशे का आदि है। भाई ने भदौरिया से उसे अपने पास ही रखने को कहा। आज उसके परिजन सुबह भदौरिया से मिले। जिन्हें धर्मपाल को सौंपा गया। भदौरिया ने अब तक 8767 जनों को अपने परिजनों से मिलाने का नेक कार्य किया है। उनके इस पुनीत कार्य में विशाल,अनीश बागवान,बजरंग सोनी,राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित शामिल है।