तहलका न्यूज,बीकानेर। विधानसभा चुनावों को लेकर आज नामांकन पत्रों की जांच अलग अलग निर्वाचन विभाग कार्यालयों में हुई। बीकानेर पूर्व,बीकानेर पश्चिम,खाजूवाला,नोखा से एक एक प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हुए है। इसके अलावा कोलायत और लूणकरणसर से तीन-तीन प्रत्याशियों के आवेदन निरस्त किये गये है। इस दौरान जिले की पांच विधानसभा के उपखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों के सामने नामांकन पत्रों की जांच की गई। तो बीकानेर पूर्व में एसडीएम तथा बीकानेर पश्चिम में एडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। नामांकन निरस्त के बाद अब श्रीडूंगरगढ़ में 18 नामांकन भरे गये है। तो सबसे कम खाजूवाला में 5 नामांकन हुए है। इसके अलावा बीकानेर पश्चिम में 16,बीकानेर पूर्व में 15,कोलायत व लूणकरणसर में 8-8 तथा नोखा में 14 जनों ने आवेदन शेष रह गये है। वहीं प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ कई निर्दलियों ने दो से चार नामांकन पत्र भी दाखिल किये है। 9 नवम्बर तक नाम वापसी की जा सकेगी। जिसके बाद सभी विधानसभा सीटों पर स्थिति साफ हो जाएगी।
दस जनों के हुए निरस्त
इस दौरान पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने भाजपा,पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कांग्रेस,पूनम कंवर ने भाजपा का पर्चा भरने के कारण उनका आवेदन निरस्त कर दिया गया है। जबकि रामदयाल ने कोलायत से रालोपा का उम्मीदवार का पर्चा भरा था। उनका भी आवेदन खारिज हो गया है। साथ ही खाजूवाला से पूनम चंद नायक ने राष्टीय लोक सेवक पार्टी से पर्चा दाखिल किया था,उनका भी आवेदन खारिज हो गया। तो लूणकरणसर से निर्दलिय प्रत्याशी अरूणा,बीकानेर पश्चिम से राकेश सांखला,श्रीडूंगरगढ़ से तारा सिंह ओड,नोखा से रतनी देवी,बीकानेर पूर्व से नारायण सिंह की ओर से भरे गये एक एक आवेदन निरस्त हो गये है।