




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना स्थित भीनासर निवासी 16 साल की लड़की को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। पुलिस ने पीछा कर दोनों को अजमेर दरगाह में जियारत कर बाहर निकलने पर दस्तयाब कर लिया। युवक को गिरफ्तार कर लिया है और लड़की को नारी निकेतन भेजा गया है।भीनासर निवासी महिला ने सोमवार को गंगाशहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसकी 16 साल की पुत्री को फरियाद खां बहला फुसलाकर भगा ले गया। लड़की के साथ दुष्कर्म और उसे जान से मारने की आशंका जताई। लड़की और युवक दोनों अलग समुदाय के होने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और खोजबीन शुरू की। पता चला कि दोनों बस में सवार होकर देशनोक पहुंचे और वहां से अलग बस में बैठकर नोखा गए। नोखा से प्राइवेट बस में बैठकर सोमवार की रात को करीब 12 बजे अजमेर पहुंच गए। गंगाशहर के एएसआई किसनाराम बिश्नोई,हेड कांस्टेबल मांगीलाल,कांस्टेबल रामनेरी,रघुवीर और सीताराम की टीम रात को एक बजे अजमेर के लिए रवाना हो गई और मंगलवार को सुबह पांच बजे पहुंच गई थी। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी फरियाद लड़की को लेकर अजमेर दरगाह जाएगा। पुलिस ने वहां निगरानी शुरू कर दी। सुबह आरोपी और लड़की दोनों दरगाह में जियारत कर वापस बाहर निकल रहे थे तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस अलर्ट हो गई और दोनों को दरगाह से बाहर निकलने पर दस्तयाब कर लिया। मामले की जांच कर रहे सीओ गंगाशहर पार्थ शर्मा ने बताया कि आरोपी युवक और लड़की को लेकर पुलिस की टीम बीकानेर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।