



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के खाजूवाला थानान्तर्गत हत्या के एक मामले में थानाधिकारी द्वारा सुनवाई नहीं करने से पीडि़त परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर को ज्ञापन देकर गुहार लगाई है। पीडि़तों ने बताया कि एफआईआर में नामजद मुल्जिमान को पुलिस पक ड़ नहीं रही है। जबकि कातिल उनके परिवारजनों को मारने की धमकी दे रहे है। ऐसे में पीडि़त पक्ष को न्याय नहीं मिल रहा है। पीडि़त पप्पूराम ने बताया कि हत्या के चश्मदीद गवाह सरजीतो व जाकरराम की पुलिस गवाही नहीं ले रही है। बल्कि नामजद वीरपाल को पुलिस इस प्रकरण से निकालाना चाहती है। यहीं नहीं मृतक के घर से डेढ लाख की नकदी व सोने चांदी के जेवर भी नदारद है। पप्पूराम ने बताया कि वे लगातार थानाधिकारी को थाने जाकर अरदास कर रहा है कि मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलावें। परन्तु अनुसंधान अधिकारी ने कोई तवज्जो नहीं दी। पीडि़तों ने जांच अधिकारी बदलने,चश्मदीद गवाहों के बयान लेने तथा मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की गुहार लगाई है।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को खाजूवाल के 13 डीकेडी में राजकुमार बाजीगर की हत्या उसकी पत्नी वीरपाल व उसके दो साथियों ने करने के आरोप मृतक के पिता पप्पूराम ने लगाएं है। आरोप यह भी है कि वीरपाल अपने पति से रंजिश रखती थी। जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर राजकुमार की हत्या कर कमरे में रखी अलमारी में आग लगाकर गेट बंद कर दिया।