तहलका न्यूज,बीकानेर। विगत कुछ समय से शहर में चोरी,लूट,तेज रफ्तार से वाहन चलाने जैसी अप्रिय घटनाएं हो रही है। जिससे आमजन तंग और परेशान है। इतना ही नहीं नशेड़ी भी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये सोशल मीडिया पर भी पुलिस की खूब खिचाई हो रही है। जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस हरकत में आई और शहर के पॉश इलाके पंचशती सर्किल पर हुडदंगियों को सबक सीखाते हुए नसीहत दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में सदर व जेएनवीसी थाना पुलिस की टीम ने तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों,नशा करके वाहन चलाने वालों,एक स्थान पर एकत्रित होकर हुडदंग करने वालों पर कार्रवाई की। इतना ही नहीं कई हुडदंगियों की धुनाई भी की। पुलिस दल ने दुकान संचालकों से 11 बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद करने की हिदायत भी दी। पुलिस की इस सख्ताई के बाद पंचशती सर्किल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

पूर्व पार्षद ने सोशल मीडिया पर कही खरी खरी बात
गौर करने वाली बात तो यह है कि गुरूवार रात तेज रफ्तार कार द्वारा मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद मौका स्थल से पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने फेसबुक पेज के माध्यम से न केवल घटनाक्रम की जानकारी दी। बल्कि पुलिस को भी खरी खरी सुनाते हुए नशे पर शिकंजा कसने की बात कही थी। वहीं 21 अक्टूबर को प्रशिक्षु जज के साथ छिनाझपटी,दीपावली वाले दिन सर्किल की सजावट को आग के हवाले करने,मामूली बात को लेकर कुछ दिन पहले फायरिंग की घटना पर रोष जताते हुए बीकानेर बंद की चेतावनी तक दे डाली थी। सोशल मीडिया पर पूर्व पार्षद के लाइव आने के बाद पुलिस ने आज सुध ली। जिस पर विश्नोई ने पुलिस प्रशासन का आभार जताते हुए इस प्रकार की गश्त प्रतिदिन करने का आग्रह किया है।