

तहलका न्यूज,बीकानेर।बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष पद का चुनाव 12 दिसम्बर को होंगे। इसके लिए 2296 एडवोकेट वोट देंगे। इसके लिए 5 अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी पेश की,जिसमें एक ने बुधवार को नाम वापस ले लिया।इसके बाद चार उम्मीदवार मैदान में है।अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष अजय पुरोहित सहित एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा,तेज करण सिह राठौड़,सुखाराम मेघवाल एवं सकिना बानो ने उम्मीदवारी पेश की है।बुधवार को दोपहर दो बजे तक उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी।जिसमें एडवोकेट हनुमान प्रसाद शर्मा ने अपना नामांकन विदड्रा कर लिया। अब अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में है।चुनाव कमेटी के अनुसार बार एसोसिएशन में अध्यक्ष पद चुनाव 2025-26 हेतु कुल मतदाता 2296 अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उक्त मतदाता सूची आज सांय 4.00 बजे बाद प्रकाशित कर दी गई है।
ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम
मतदान बारह दिसम्बर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगा।
इसी दिन दोपहर 1.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक वोटिंग का समय रहेगा।
दोपहर 1.00 बजे से 1.30 बजे तक मतदान में लंच का समय रखा है।
मतदान स्थल-पुराना बार रूम रहेगा जिसमें मतदाताओं की सुविधाओं के लिए दो प्रवेश द्वार रखे गये हैं।
जिनमें से अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित बुधवार को जारी हुई। मतदाता क्रमांक 1 से 1200 तक के मतदाता प्रवेश द्वार सं. 1 से तथा मतदाता क्रमांक 1201 से अंतिम मतदाता क्रमांक 2296 तक प्रवेश द्वार सं. 2 की लाईन में उपस्थित होकर अपने-अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।


