तहलका न्यूज,बीकानेर। कोचर मंदिरात पंचायती ट्रस्ट की ओर से मेधावी विद्यार्थियों का  सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल कोचर  ने बताया कि 27 जुलाई को गौड़ी पाश्र्वनाथ परिसर में होने वाले इस समारोह  में समाज के दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत अंक लाने वाले  होनहारों के साथ स्नातकोत्तर स्तर पर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण,नीट,जेईई,यूपी एसी,आरपीएसी,सीए,प्रोफशनल डिग्री हासिल करने व चयनित होने वाले  विद्यार्थियों,स्कॉलरशिप,रिसर्च प्रोजेक्ट,ओलम्पियाड के लिये चयनितों को कोचर  ट्रस्ट एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड सेसम्मानित किया जाएगा। मंत्री  जितेन्द्र कोचर ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर,विशिष्ट अतिथि प्रो कांति कुमार कोचर,डॉ धनपत कोचर,डॉ  अजीतमल कोचर होंगे। उन्होंने बताया कि सभी सम्मानित प्रतिभाओं को  स्मृति चिन्ह,मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।