तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के लूणकरनसर में जिस तस्कर को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर सुबह पकड़ा था,वो थानेदार की कार को ही लेकर फरार हो गया। अब तीन थानों की पुलिस ढूंढने में जुटी है।दरअसल,आईजी ओमप्रकाश पासवान की स्पेशल टीम की सूचना पर कालू पुलिस ने भारत माला रोड पर गाडिय़ों को रोककर चैकिंग शुरू की। मंगलवार देर रात पंजाब से आ रही एक कार को पुलिस ने भारत माला रोड पर रोका था। तब कार को वहीं छोड़कर दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। कार में डेढ़ सौ किलो डोडा-पोस्त भरा था। सुबह ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया,लेकिन पुलिस की कस्टडी से ही फरार हो गया। अब महाजन,लूणकरनसर और कालू थाने की पुलिस उसे ढूंढने के लिए चप्पा-चप्पा छान रही है।

ऐसे भागा तस्कर
आईजी ओम प्रकाश के आदेश पर मामले की जांच महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह राघव को सौंपी गई। कश्यप ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार गुरजंट को अपने कब्जे में ले लिया। शाम को कश्यप अपनी कार से तस्कर को लेकर गोपलियान गांव से होते हुए महाजन जा रहे थे, तभी बदमाश कार में सवार दो कॉन्स्टेबल और कार चला रहे खुद थानेदार कश्यप सिंह को चकमा देकर फरार हो गया।बताया जा रहा है कि जब कार में ये चारों महाजन जा रहे थे, तो रास्ते में दो-तीन लोग सड़क किनारे बैठे थे। इन्हें देखकर गुरजंट(तस्कर) चिल्लाया कि उसके साथ रात में जो लोग तस्करी कर रहे हैं,वो यहीं खड़े हैं। अचानक शेष रहे तस्करों को पकडऩे की सूचना पर कश्यप सिंह ने कार रोक दी। दोनों कॉन्स्टेबल सड़क किनारे बैठे युवकों को पकडऩे के लिए भागे। इसी दौरान कार चला रहे कश्यप सिंह खुद बाहर निकलकर कॉन्स्टेबलों की ओर बढ़ गए। इस दौरान कार में अकेला तस्कर रह गया था। उसके हाथ में हथकड़ी थी,फिर भी वो कार की ड्राइवर सीट पर आया और कार भगा ले गया।

थानेदार की कार तो मिल गई, तस्कर नहीं
इस घटना के बाद कश्यप सिंह ने पुलिस को सूचना कर दी। महाजन,लूणकरनसर व कालू पुलिस ने गुरजंट को फिर से पकडऩे के लिए गाडिय़ां दौड़ा दी। कश्यप सिंह ने बताया-इस दौरान तेज कार चलाने से उसके टायर फट गए तो गुरजंट उसे सड़क किनारे छोड़कर भाग निकला। कार पींपेरा गांव में जीएसएस के पास कार मिल गई,लेकिन तस्कर फरार हो गया। वहां लोगों ने कहा कि सरसों के खेत में घुसा हुआ है। तब से पुलिस सरसों के खेतों में उसे तलाश रही है।

डेढ़ सौ से ज्यादा ग्रामीण भी जुटे
इसके बाद से लूणकरनसर,मलकीसर,पींपेरा के आसपास के गांवों के करीब डेढ़ सौ ग्रामीण भी उसे ढूंढने के लिए जुट गई है। पुलिस ने रेडियो और सोशल मीडिया पर भी तस्कर का फोटो जारी किया है ताकि वो पकड़ में आ सके।