तहलका न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 12th कला,विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित हुआ।  जिसमें श्री सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सर्वोत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किया। संस्था प्रधान कृष्ण कुमार स्वामी ने बताया कि  कला वर्ग (Art’s) में सिमरन खान 95.60% प्रिया सोनी 95.60%, संगीता आचार्य 95.00%,भावना कुमावत 94.60%,दर्शिका बिश्नोई 93.40%,कशिश 91.60%,सुरेन्द्र 89.60%,भीष्म आचार्य 89.40%,लक्की डोंगरिया 89.20% ने अंक प्राप्त किये।इसी प्रकार विज्ञान वर्ग (Science) में नेहा स्वामी ने 92.60% व अनसुईया तर्ड 89.20% अंक प्राप्त किये। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग (Commerce) में विनय अग्रवाल 82.40%, हिमांशु सुथार 81.40% ने अंक प्राप्त किये। और शाला का परिणाम 100% रहा। शाला परिवार ने समस्त विद्यार्थियों व अभिभावकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।स्कूल संचालक तरूण स्वामी ने बताया कि श्री सूरज बाल बाड़ी उमा विद्यालय शहर का एक मात्र ऐसा विद्यालय है। जो अपने स्कूल में टॉपर को लाखों रूपये के पुरस्कार देता है। पिछली बार के परिणाम में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले को कार तथा उससे पिछली बार मोटरसाइकिल प्रदान की थी। जिसके चलते मेधावी विद्यार्थियों में उच्च अंक लाने की होड़ लगी रहती है।