




तहलका न्यूज,बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन चोर भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के सामान को पार कर रहे हैं। जिसके चलते मरीज और उनके परिजन अस्पताल में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन चोरियों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी की मदद से चोर को पकड़ा गया है। ट्रॉमा सेंटर में गार्ड की सतर्कता ओर सूझबुझ से काफी दिनों से अस्पताल में हो रही चोरियों के मुख्य अपराधी को चोरी करने का प्रयास करते पकड़ा गया। सुरक्षाप्रभारी बाघसिंह,पीबीएम चौकी के नाइट ड्यूटी कांस्टेबल गणेशाराम एवं नाइट गार्ड जसवंत कालावत और बाबूलाल मौके पर मौजूद रहे।चोर को सदर पुलिस की गाड़ी बुलाकर सुपुर्द किया।
नशे के लिये करता है चोरी
पूछताछ में पता चला कि यह युवक कोई साधारण चोर नहीं,बल्कि एमडी ड्रग्स का आदी सीरियल चोर है। जिसने अस्पताल में कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।पकड़े जाने के बाद अमित ने कबूल किया कि उसने अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स के बैग,मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुराए हैं। इतना ही नहीं,उसने यह भी माना कि अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपने ही घर से 20 हजार रुपए चुरा लिए थे।अस्पताल प्रशासन को पिछले कई दिनों से लगातार चोरियों की शिकायतें मिल रही थीं। डॉक्टरों और मरीजों के परिजनों के मोबाइल और अन्य सामान गायब होने की घटनाएं बढ़ गई थीं। सुरक्षा टीम ने जाल बिछाकर अमित को चोरी करते हुए पकड़ लिया और तुरंत सदर पुलिस को सौंप दिया।अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने और किन-किन जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।