

तहलका न्यूज,बीकानेर। 31 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप टूर्नामेंट का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रविवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में डीएफए हनुमानगढ़ ने इलायट जयपुर को पेनल्टी शूट आउट में मात देकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका मुकाबला राजस्थान पुलिस बीकानेर के साथ होगा। सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि दूसरा सेमीफइनल मैच डीएएफए हनुमानगढ़ व इलाइट जयपुर के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों के द्वारा बेहतरीन मैच प्रदर्शन किया। मैच के 17 वें मिनट में हनुमानगढ़ के नीतीश मेहता के द्वारा 1 गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वहीं पहले हाफ के 32 वें मिनट में पेनल्टी शूटआउट में इलायट जयपुर के जतिन ने 1 गोल करके टीम को बराबरी की।दूसरे हाफ की शुरूआत में हनुमानगढ़ के तौशिफ ने गोल करे 2-1 से अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वही दूसरे हाफ के ही 24 वें मिनट में इलाइट जयपुर के युवराज ने शानदार गोल करके अपनी टीम को 2-2 से बराबरी में रखा। मैच पेनल्टी शूटआउट में हनुमानगढ़ 7-6 से विजय रहा। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी मेघसिंह रहे। मैंन ऑफ द मैच का खिताब इलायट जयपुर के हिम्नीश को दिया। सचिव पुरोहित ने बताया की 31 सालों में सोमवार को पहली बार महिला फुटबॉल का प्रदर्शन मैच रखा गया। समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया की फाइनल मुकाबला दोपहर 3 बजे राजस्थान पुलिस बीकानेर व डीएफए हनुमानगढ़ के मध्य पुष्करणा स्टेडियम में खेला जायेगा।
