तहलका न्यूज,बीकानेर।जिला एवं सत्र न्यायालय सेशन पांच ने सात साल पहले हुए एक मामले पर एक फैसला सुनाते हुए 33 नामजद आरोपियों को बरी करने के आदेश जारी किये है। जिस पर बरी आरोपियों ने न्यायाधिपति व मामले की पैरवी करने वाले एड गणेशाराम चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया है। बताया जा रहा है कि सिचाई पानी की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने के दौरान आवारा पशुओं की समस्या से परेशान लूणकरणसर क्षेत्र के वांशिदों ने कॉ लालचंद भादू की अगुवाई में उपखंड कार्यालय पर 14 जुलाई 2017 को धरना दिया। जिस पर तत्कालीन उपखंड अधिकारी ने हजारों आवारा पशुओं को गौशाला में छोडऩे पर सहमति जताते हुए उनको लाने की बात कही। जब आन्दोलन कारी आवारा पशुओं सहित गौशाला जा रहे थे कि इस दौरान पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर इन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर दिया। जिसमें 35 जनों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसमें से एक को भगोड़ा तथा एक का नाम हटा दिया गया। इसका आज फैसला सुनाते हुए इन्हें न्यायाधिपति ने बरी कर दिया।