तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाना पुलिस ने बीएलएस प्लांट में चोरी का आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपी प्लांट में चोकीदारी का काम करता है। पुलिस ने पांच घंटे में पलाना निवासी पृथ्वीराम को पकड़ा है। जिसके कब्जे से चोरी का दस लाख रूपये का सामान भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत सिंह,कानि ओमप्रकाश,खुमाणाराम,श्रवणकुमार,दिनेश व मुनीराम शामिल रहे। बताया जा रहा है कि बीएलएस कंपनी का प्लांट नेशनल हाईवे के पास स्थित है। इस प्लांट से रिलायंत चैम्बर,सेटरिंग,लोहे की रोडे,लोहे के सरिये,रिलायंस का एक किलोमीटर पाइप चोरी हो गया था। जिसको लेकर पलाना निवासी पप्पूराम ने एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद थानाधिकारी सुमन शेखावत ने एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने पांच घंटे की मशक्कत के बाद आरोपी चोरी को पकड़ लिया।

अवैध शराब ब्रिकी करते 600 लीटर शराब जब्त
वहीं देशनोक थाना पुलिस की टीम ने अवैध शराब ब्रिकी की ब्रांच से 52 ब्रांड की 600 लीटर शराब जब्त करते हुए एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया है। जबकि एक नाबालिग को निरूद्व किया है। थानाधिकारी सुमन शेखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत सिंह ने नेशनल हाईवे 62 के पास एक अवैध ब्रांच पर यह कार्रवाई करते हुए तीन लाख रूपये की कीमत की शराब जब्त की। पुलिस ने इस मामले में साजनवासी जसरासर निवासी 19 वर्षीय राहुल सुथार को पकड़ा है। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक को निरूद्व किया है। पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक हनुमंत सिंह,कानि ओमप्रकाश,खुमाणाराम,श्रवणकुमार,दिनेश व मुनीराम शामिल रहे।