तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। पिछले दो से तीन तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचने के बाद अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। अगले दो दिन तक आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सोमवार को राज्य के पश्चिमी भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियों में 16-17 मई को और बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश के प्रभाव से आगामी दिनों में अधिकतम तापमान औसत से 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सलाह दी है कि कृषि उपज मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके। फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। तेज अंधड़ से सोलर पैनल आदि को नुकसान से बचाने के लिए सुरक्षित करें।