![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/12/chori-mdv.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-1.59.07-PM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-28-at-7.08.27-AM.jpeg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/04/IMG-20240416-WA0132.jpg)
![](https://bikanertahlka.in/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-12-at-4.20.13-PM-1.jpeg)
तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नाल थाना अंतर्गत एक बंद मकान में चोरों ने सेधमारी कर नकदी व कुछ सामान चुरा लिया है। जिसका आरोपी भी पुलिस के हत्थेे चढ़ गया है।थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास नगर के सेक्टर 6 स्थित माया पब्लिक स्कूल के पीछे रहने वाले राजकुमार व्यास के मकान में बुधवार को चोरी हुई।जिसमें नगदी व सामान को चुरा कर ले गए हैं। इसको लेकर परिवादी राजकुमार व्यास ने थाने में परिवार दिया जिसमें 60000 की नगदी,सोने का सैट और घरेलू समान चुरा लिया। इस मामले में पुलिस ने मुक्ता प्रसाद निवासी एक आरोपी को दस्तयाब कर लिया है।