तहलका न्यूज,बीकानेर। लोकसभा चुनाव के बीच जहां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर व्यस्त होने की बात करती रही। वहीं दूसरी ओर चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ चोरियां की है। ताजा मामला शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में है। जहां एक मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। जिसमें चोर घर के ताले तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुराकर ले गए हैं। जानकारी मिली है कि जेएनवीसी फस्र्ट डी में अनिल कुमार जोशी के मकान में यह चोरी हुई है। पुलिस मौके पर जांच पड़ताल की है ओर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। गौर करने वाली बात तो यह है कि पिछले 26 दिनों में जिले में 33 बाइक चोरी और घर,दुकान-गोदाम सहित अन्य चोरी के 22 मामले दर्ज हो चुके है। पुलिस के आंकड़ों की ओर गौर करे तो अब तक 125 से अधिक चोरी की वारदातें हो चुकी है। जिसमें डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सामान व नकदी पार हो चुका है। मजे की बात तो यह है कि चोरी की वारदातों को रोकने के लिये पुलिस के पास कोई खास योजना तक नहीं है। हालांकि एंटी थेफ्ट विंग सहित चार चार अलग अलग विंग बनी हुई है। हर थाने में एक एक स्पेशल टीम भी गठित है। उसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगने से आमजन में भय का माहौल है।